नमस्कार दोस्तो... इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप Professional Hacker और Penetration Tester कैसे बन सकते है ।
ये एक announcement पोस्ट है । यह पे मै आपको बताऊंगा की Infosys को लेके मेरे आगे के Plans क्या होने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।
Professional Hacker aur Penetration Tester kaise bane
Professional Hacker बनने के लिए सबसे Important चीज चाहिए होती है वो है Self Study. कोई भी प्रॉब्लम हो तो वो चीज गूगल करो। अगर वो चीज गूगल पे नहीं मिली तो अपने INFOSEC COMMUNITY मे जाके सबसे पूछो और ज्यादा से ज्यादा Knowledge पाने के लिए रोज time देना जरुरी है।
Professional level की hacking सिखने के लिए आपको सबसे पहले How to hack Facebook, Instagram या फिर Google Dork की मदद से वेबसाइट को हैक करना ये सब छोड़ना होगा। हर एक हैकर सबसे पहले यही search करते है। कुछ लोग वहीं रुक जाते है और कुछ लोग आगे बढ़ जाते है।
Ethical Hacking Field मे रोज नई चीजे सीखने के लिए आती रहती है आपको हर रोज अपने आप को अपडेट रखना होगा। मै आपको बताऊंगा की आप रोज नयी चीजें आप कैसे और कहा सिख सकते है।
अगर आपने Kali Linux अपने PC मे इनस्टॉल किया है तो आप Youtube से Linux Tutorial देखके सिख सकते हो। मै आपको recommended करूँगा tryhackme वेबसाइट पे जाओ और walkthrough देखके machines solve करो। उधर beginners के लिए Burpsuit,OWASP Tools, Nmap Scanning के बारे में basic जानकारी है।
हर Professional Hacker अपनी शुरुवात basic level knowledge से ही करता है। पहिले walkthrough देखके machines solve करो और solve करते वक्त चीजे कैसे काम कर रही है ये समजना machine को hack करने से भी ज्यादा important है ।
Announcement
आजसे में Infosys नाम का टैग बना रहा हु और उसमे आपके साथ OSINT,Penetration Testing,Cyber Security,etc. के बारे में knowledge शेयर करूँगा जिससे आप मेरे साथ नई चीजें सीख सखेंगे।
See Also : Top Hacking and Penetration Testing Youtube Channels
Post a Comment